लखनऊ में दिग्गजों से लेकर दूल्हे ने डाले वोट, 1 बजे तक 33.14 प्रतिशत मतदान
लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान आज यानि 6 मई को जारी है। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, बांदा, फतेहपुर और कौशांबी सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। रविवार, 05 मई की सुबह ही पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुई थी। लखनऊ में 2014 में 53 फीसद, 2004 में 35.28 फीसद तथा 1996 में 48.57 फीसद मतदान हुआ था। राजनाथ सिंह ने कहा सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करे। लोकतंत्र के हित में है। लखनऊ लोकसभा सीट के लिए भी शुरआती दो घंटो में मतदात काफी धीमा रहा। यह पर केवल 8.78 प्रतिशत मतदान ही हुआ। जबकि 11 बजे तक 20.9 फीसद मतदान हुआ। वहीं, लखनऊ में एक बजे तक वोटिंग प्रतिशत 33.14 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7:30 बजे गृहमंत्री तथा लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर में स्कॉलर्स होम स्कूल में मतदान किया। मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार जीत का अंतर पहले से बेहतर रहेगा। भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वहीं, नोएडा के विधायक व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने कहा कि इस बार 412 का टारगेट है। पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि जीत का अंतर लखनऊ में पिछली बार से ज्यादा होगा, क्योंकि राजनाथ सिंह ने काफी काम कराया है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती लखनऊ में लखनऊ मांटेसरी स्कूल लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर मतदान किया। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ मांटेसरी स्कूल लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर मतदान किया। बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन ने प्राथमिक विद्यालय पुल गामा मतदान केंद्र में वोट डाला। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज में मतदान किया। दिनेश शर्मा ने कहा कि 23 मई गठबंधन का अंतिम दिन होगा। उसके बाद खटबंधन शुरू हो जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने गन्ना संस्थान में वोट किया। साथ ही सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ मध्य में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, डालिबाग पर मतदान किया। कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने किया मतदान।
वीआईपी क्षेत्र गोमतीनगर में बस्ती के जिलाधिकारी राजशेखर पत्नी प्रीती के साथ वोट डालने पहुंचे। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोहिया पार्क मतदान केंद्र में मतदान किया। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गोमतीनगर केंद्रीय विद्यालय में परिवार के साथ मतदान किया। पिता आदित्य अवस्थी, माता उषा, पत्नी लोक गायिका मालिनी अवस्थी व बेटा अद्वितीय कुमार के साथ वोट डालकर सेल्फी भी ली। कांग्रेसी उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि लखनऊ में नफरत और प्रेम के बीच की लड़ाई है। नफरत की हार होगी अभी तक पड़े मतों से उनकी जीत सुनिश्चित लग रही है। राजभवन के पूर्व सीएसओ, इंद्रजीत सिंह रावत और लखनऊ मेट्रो में सिक्योरिटी कमिश्नर सुशीला रावत ने वोट डाला। चौक स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल मतदान केंद्र में काजी ए शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने अपने बेटों के साथ तथा वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना हमीदुल हसन ने मतदान किया। शिया कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय पुलवामा आदर्श मतदान केंद्र होने बाद भी यहां पब्लिक के लिए कोई सुविधा नहीं है। वहीं, क्रिश्चियन कॉलेज में पानी के वाटर कूलर तो हैं, पर गिलास नहीं हैं।
प्यासे मतदाताओं के लिए पानी भी मयस्सर नहीं है। क्रिश्चियन कॉलेज मतदान केंद्र में पूर्व राज्यपाल सिब्ते रजी ने मतदान किया। चीफ सेक्रेट्री डॉक्टर अनूप चंद पांडेय ने मतदान किया। गोमतीनगर के मनोज पांडेय चौराहा स्थित वीआईपी इलाके सहित कई अन्य केंद्रों में लोग मॉर्निंग वॉक के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए और मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र में सुबह 6:50 बजे से मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। गर्मी को देखते हुए बूथ पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी चौकस रही। गोमतीनगर के विजयखंड निवासी प्रमोद और विनीता अपने बच्चों यश व ओजस के साथ सुबह 6:30 बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए। दोनों दंपति ने ‘पहले मतदान फिर जलपान कथन को चरितार्थ करते हुए बिना नाश्ता किए ही बूथ पर वोट डालने पहुंच गए। गोमतीनगर के विकासखंड से वोट डालने आईं फस्र्ट वोटर, एमएससी की स्टूडेंट सुम्बुल ने कहा कि वह पहली बार वोट कर रही हैं। देश का विकास और युवाओं के लिए रोजगार मेरा प्रमुख मुद्दा है। मेरे लिए यह एक खास लम्हा है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने मतदाताओं को मोबाइल लेकर बूथ पर जाने से रोका। गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र में सात बजने के बाद भी मतदान कार्य नहीं शुरू हो सका। जबकि मतदाताओं की लंबी सात बजे से पहले ही कतार लग चुकी थी जिसे लेकर मतदाताओं में नाराजगी भी दिखी। गोमतीनगर क्षेत्र के 2/87 विकासखंड निवासी 87 वर्षीय कृष्णा सिन्हा व्हील चेयर पर वोट डालने आईं। इतना कष्ट सहकर वोट डालने आईं, इस सवाल पर वह कहती हैं कि जब तक जिएंगे तब तक वोट करेंगे।
खराब रही ईवीएम : जानकीपुरम स्थित ब्राइट वे कॉलेज भाग संख्या 333 में सुबह 7:30 बजे तक करीब आधे घंटे तक मशीन खराबी की शिकायत मिली। जिससे कई मतदाता बिना वोट डाले वापस लौट गए। वहीं, 168 मलिहाबाद, 244 बीकेटी, 226 लखनऊ कैंट 181, 216 व मोहनलालगंज 238, 384, 358 में ईवीएम खराब रहीं, जिनको सूचना मिलने के बाद में बदला गया। वहीं, लखनऊ मध्य 100 नंबर में भी ईवीएम खराब मिली। दूसरी ओर नगर निगम मुख्यालय में बूथ संख्या 239, कमरा नंबर चार में ईवीएम खराबी के कारण मतदान कार्य में बाधा आई। तो, नगर निगम के बूथ संख्या 238 में मशीन खराब होने के कारण सुबह 8:04 मिनट तक मतदान कार्य शुरू नहीं हो सका। इस समय तक बूथ पर कुल 744 वोटर पहुंचे थे और मशीन की खराबी के चलते वोट नहीं डाल सके। शृंगारनगर की बूथ संख्या 113 पर आधे घंटे मतदान ठप रहा, मतदाता लाइन में खड़े होकर परेशान रहे, तो कुछ ईवीएम खराब होने के कारण नाराज भी हुए। शिया कॉलेज आदर्श बूथ में भी असुविधाएं नजर आईं। वहीं, शिया गल्र्स कॉलेज में बने बूथ में भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, कुछ जगहों पर मशीनें बदली गईं। चिकित्सा के लिए बने काउंटर पर केवल एक चिकित्सा स्टाफ तैनात नजर आया।