अन्तर्राष्ट्रीय
इराक की रक्षा प्रणाली में मदद के लिए तैयार : ईरान
तेहरान : ईरान की इस्लामिक रेवोलुशन गार्ड कोर्प्स सेना ईराक की रक्षा प्रणाली को बेहतर करने की दिशा में मदद करने के लिए तैयार है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। वायुसेना के कमांडर आमिर अली हाजी जादेह ने कहा कि सेना विभिन्न प्रकार के राडार, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर, ग्राउंड-टू-एयर मिसाइल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण के निर्माण से संबंधित विभागों में ईरान के रक्षा बलों को सहायता और अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने इराक में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में ईरान और इराक के सैन्य बलों के सहयोग की सराहना भी की है। इससे पहले गुरुवार को ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने इराक के साथ निकट सैन्य सहयोग का आग्रह किया था। उन्होंने कहा, ईरान और इराक़ के बीच रक्षा सहयोग क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा।