क्वालीफायर-1 में चेन्नई और मुंबई होंगे आमने-सामने
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण का समापन करने वाली मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में मंगलवार को चेन्नई में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। तीन बार की चैंपियन मुंबई ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया। मुंबई, चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के 14 मैचों के बाद 18-18 अंक रहे लेकिन बेहतर रन रेट के चलते मुंबई को पहला, चेन्नई को दूसरा और दिल्ली को तीसरा स्थान मिला। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के 14 मैचों के बाद 12-12 अंक रहे लेकिन बेहतर रन रेट होने के चलते हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच गया। प्लेऑफ में हैदराबाद को बुधवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एलिमिनटेर मुकाबला खेलना है। पहला चलीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से 10 मई को दूसरे चलीफायर से मुकाबला खेलेगी। फाइनल 12 मई को खेला जाएगा।