अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्त्र ने जताया रूस में भीषण विमान हादसे पर शोक

काहिरा : मिस्र ने रूस में मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे पर हुए रविवार शाम हुए भीषण विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 41 यात्री मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि देश दुख की इस घड़ी में रूस की सरकार और लोगों के साथ खड़ा है तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है। इस बीच मिस्र के इस्लामी शिक्षण और सुन्नी मुस्लिम जगत के सर्वोच्च संस्थान अल अजहर ने विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक जताया है। संस्थान ने एक बयान जारी कर रूस की सरकार, वहां के लोगों और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि विमान ने हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और लगभग 40 मिनट तक मॉस्को क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद आपात स्थिति में उतरने का प्रयास किया था। इस दौरान विमान के रनवे छूते ही उसके पिछले हिस्से में भयंकर आग लग गयी। हादसे में कम से कम 41 लोग मारे गये।

Related Articles

Back to top button