लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (चार विकेट, नाबाद 31) के हरफनमौला प्रदर्शन और प्रियांशु श्रीवास्तव (53) के अर्धशतक से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने सूर्या ट्राफी बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब इंडियन इलेवन को सात विकेट से हराकर जीता।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इंडियन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। विराट जायसवाल (61 रन, 67 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़़ा जबकि उनका साथ देते हुए प्रथम मिश्रा (38 रन, 49 गेंद, 2 चौके, तीन छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली। आरईपीएल क्रूसेडर्स से कृतज्ञ सिंह ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाए। विपिन चंद्रा और सौरभ दुबे को दो-दो जबकि आनंद और सरफराज को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स ने प्रियांशु श्रीवास्तव (53 रन, 60 गेंद, 7 चौके, एक छक्का), सर्वेश राजभर (36 रन, 63 गेंद, 6 चौके), कृतज्ञ सिंह (नाबाद 31) और सौरभ दुबे (नाबाद 22) की पारियों से 30 ओवर में मात्र तीन विकेट गंवाकर 165 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। इंडियन इलेवन से अरूण कुमार ने दो और विराट जायसवाल ने एक विकेट चटकाया। विशिष्ट पुरस्कारों में प्रियांशु श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज, आनंद अम्बेडकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ द टूर्नामेंट कृतज्ञ सिंह, इमरजिंग प्लेयर आदित्य सिंह और अपकमिंग प्लेयर शौर्य सिंह चुने गए। समापन समारोह में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौंटियाल, केएम खान (सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ) और वरिष्ठ खेल पत्रकार एसएम अरशद ने पुरस्कार वितरित किए।
लाइफ केेयर को अंकित ने दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकित पाल (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से लाइफ केयर ने तृतीय राम चंद्र शर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रंप स्टारलेट्स को सात विकेट से मात दी।
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर ट्रंप स्टारलेट्स ने ऋषभ पाल (43 रन, 76 गेंद, 6 चौके) और दुर्गेश सिंह (27) की पारियों से 25.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 95 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। लाइफ केयर से अंकित पाल ने 17 रन देकर पांच और दुर्गेश सिंह ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लाइफ केयर ने मुकुल शर्मा (नाबाद 33), शुभम शर्मा (नाबाद 26) और अंकित पाल (18) की पारियों से 13.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
अपूर्व ने द्रोण अकादमी को दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अपूर्व सिंह (49 रन,हैट-ट्रिक सहित पांच विकेट) की उम्दा बल्लेबाजी और गेंदबाजी से द्रोण क्रिकेट अकादमी ने शिवेश रंजन मजूमदार अंडर-19 क्रिकेट ट्राफी में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को 97 रन से मात दी।
आरबीटी स्टेडियम पर द्रोण क्रिकेट अकादमी ने अपूर्व सिंह (49 रन, 47 गेंद, 4 चौके, चार छक्के) और सूरज उपाध्याय (48 रन, 54 गेंद 1 चौके, पांच छक्के) की सहायता से 39 ओवर में 216 रन बनाए। आर्यवर्त अकादमी से धु्रव श्रीवास्तव ने पांच और अजय पाल ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आर्यवर्त अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुुए 27.5 ओवर में 119 रन ही बना सका। टीम से दीपांशु पाल (43) और अभिषेक पांडेय (20) ही टिक कर खेलते हुए दहाई का आंकड़ा पार कर सके। द्रोण अकादमी से अपूर्व सिंह ने पांच जबकि अभिषेक यादव और अभय ने दो-दो विकेट चटकाए।