लखनऊ: सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोगाम एवं ब्लैक टेस्ट का समापन हुआ. इस अवसर पर सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल के मैनेजर विजय कुमार मिश्रा एवं स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि सिंह, लखनऊ ताइक्वांडो अकैडमी के सचिव मोहित कुमार और एग्जामिनर यूपी ताइक्वांडो एसोसियेशन के सेक्रेटरी राजकुमार मौजूद रहे. ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग के लिए आए लखीमपुर से ट्रेनर शाहबाज अली (सेकंड डॉन ब्लैक बेल्ट, एनआईएस कोच एवं अमृतांशी पाण्डेय मौजूद थी. यह जानकारी लखनऊ ताइक्वांडो अकैडमी के सचिव मोहित कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी.
ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सम्मिलित हुए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-
सानिध्य जैन, आशीष वर्मा, शिवेन्द्र सिंह, अभिज्ञान नीरज पांडे, अक्षत शाह, अनिवेश कुमार, विहान आदित्य, आयुष अमिता पटेल, फातिमा जहरा, अक्षिता शाह, राहुल राजपूत, निलेश भट्ट, अरूण सिंह, अनुज सिंह.