देश के प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने दी सभी को ईद की मुबारकबाद, कहा- यह त्योहार शांति और खुशियां लाए
देशभर में आज ईद (EID 2019) मनाई जा रही है. बुधवार सुबह से ही देश के अलग-अलग मस्जिदों में लोग विशेष नमाज में हिस्सा ले रहे हैं. सेवई और मेवे की दुकानों पर सुबह से ही रौनक दिख रही है. बच्चे नए कपड़े पहनकर ईदगाह पर पहुंच रहे हैं. नमाज के बाद वे खिलाने और मिठाई की दुकानों का रुख करते देखे जा रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी.
पीएम मोदी ने ईद की बधाई देते हुए लिखा, ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर आप सबको बधाई. यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करता रहे और सभी को खुशियों की सौगात मिले.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘‘मैं ईद उल फित्र के मौके पर मुबारकबाद देता हूं. यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए.’’ बता दें, देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है.