स्वास्थ्य
क्या आप जानते है पान के पतो का सेवन करने से होते है ये गजब के फायदे
पान के पत्ते सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है।
इसे खाने से कई बीमारिया दूर होती है पान के पत्ते शरीर में होने वाले कई रोगो से बचा सकते है तो चलिए जानते है इससे होने वाले फायदों के बारे में।
1 आपको जोड़ो में दर्द रहता है तो आप पान के पत्ते पर घी लगाकर तवे पर गर्म करे और उसे गर्म गर्म दर्द वाली जगह लगाए इससे बहुत फायदा मिलेगा।
2 अगर आपको बार बार सर दर्द होता है तो पान के पत्ते को अपने सर पर लगाए।
3 आपके मसूड़ों में समस्या है या दातो में दर्द है तो आप पान के पतो में दस ग्राम कपूर मिला ले और इन पतो को खूब चबा चबा कर खाये।
4 अगर आपको जुकान है तो आप पैन के पतो पर लौंग डालकर खाये