लखनऊ। आगामी 7 से 11 जून तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में होने वाली 14वीं राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस चैेंपियनशिप के लिए चयनित यूपी की टीम में लखनऊ के सात खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। चयनित टीम का कैंप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गत 28 मई से 6 जून तक लगा था जिसके समापन के बाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव ने खिलाडिय़ों को किट प्रदान की।
एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ यूपी के सचिव दीपक चावला के अनुसार चयनित टीम इस प्रकार हैं:-
बालक: हर्ष चतुर्वेदी, ओम यादव, सचिच्दानंद, प्रशांत यादव (लखनऊ), समित केसरी, सजल केसरवानी, शिखर सोनकर (प्रयागराज), प्रणव मिश्रा (बहराइच), कोच: प्रशांत
शर्मा, मैनेजर: सुमेश कुमार।
बालिका: अपूर्वा चौहान, नैना यादव, नेहा गुप्ता (लखनऊ), मुस्कान यादव, नेहा यादव, जोया अजीजी, जमजम, वर्तिका गुप्ता, कोच: सिमरन भारती, मैनेजर: अमित चावला।