World Cup 2019: ग्लव्स विवाद में धोनी के साथ आया यह खिलाडी, ICC को लगाई लताड़
नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान विकेट कीपिंग दस्ताने को लेकर विवाद में फंसे महेंद्र सिंह धोनी का साथ देने के लिए अब पूर्व आस्ट्रेलियाई लिजेंड मैथ्यू हेडेन भी उनके समर्थन में आ गए हैं. इस विवाद को लेकर मैथ्यू हेडेन ने आईसीसी को खूब खरी खोटी भी सुनाई. गौरतलब है कि भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच के दौरान धोनी के दस्तानों पर कृपाण वाला चिन्ह बना हुआ था, जो कि सेना के प्रतीक चिन्ह जैसा लग रहा था.
आईसीसी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप के दौरान कृपाण चिन्ह वाले विकेटकीपिंग दस्ताने पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जबकि बीसीसीआई ने दावा किया था कि यह सेना का प्रतीक चिन्ह नहीं है. धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट के मानद लेफ्टिनेंट हैं और यह कृपाण का यह चिन्ह उसके प्रतीक चिन्ह का हिस्सा है. बीसीसीआई ने धोनी का समर्थन करते हुए आईसीसी से धोनी को दस्ताने पहनने की अनुमति देने के लिए भी कहा था लेकिन आईसीसी ने BCCI की इस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया था और बीसीसीआआई ने भी बात मान ली थी.
पूरा मामला शांत हो गया था, लेकिन मैथ्यू हेडन ने खुद को आईसीसी की आलोचना करने से नहीं रोक पाए. आपको बता दें मैथ्यू हेडेन आईपीएल में धोनी की टीम का हिस्सा हैं. हेडेन ने लिखा कि आईसीसी को इस मामले में नहीं पड़ना चाहिए था, उन्होंने लिखा कि खेल के और भी ऐसे मुद्दे हैं जिनके बारे में आईसीसी को सोचना चाहिए न कि दस्तानों के बारे में.