टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
आगरा के शहान, बेंगलुरू के मिहिर नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप के रोटेक्स क्लास में चमके


फरीदाबाद के मानव शर्मा और कोयम्बटूर के बाला प्रसाथ जेकेएनआरसी में नियमित तौर पर एलजीबी एफ-4 कटेगरी में हिस्सा लेते रहे हैं और यहां ये क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पेरीग्राइन रेसिंग के मानव ने दिन की दोनों रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया और कुल 85 अंक अपने खाते में डाले जबकि बाला (एमस्पोर्ट) ने 82 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्थानीय चालक मिहिर ने इस महीने की शुरुआत में एक्स-30 से शुरुआत की थी लेकिन जूनियर मैक्स कटेगरी में अब वह टॉप पर पहुंच गए हैं।

परिणाम (राउंड-1 के बाद) :
माइक्रो श्रेणी : 1. ईशान मदेश (पेरिग्राइन रेसिंग) 89 अंक; 2. रणवीर सिंह (बिरल आर्ट) 85 अंक; 3. जागृत डिट्रोजा (पेरेग्रीन रेसिंग) 82 अंक
जूनियर वर्ग : 1. मिहिर अवालाक्की (बिरेल आर्ट) 89 अंक; 2. रिशॉन (बिरेल आर्ट) 83 अंक; 3. रुहान अल्वा (बिरेल आर्ट) 83 अंक
सीनियर वर्ग : 1. शाहान अली मोहसीन (एमस्पोर्ट) 89 अंक; 2. मानव शर्मा (पेरेग्रीन रेसिंग) 85 अंक; 3. बाला प्रसाथ (एमस्पोर्ट) 82 अंक