ज्ञान भंडार
केस दर्ज होने के बाद भी नहीं माने लालू, भाषण में फिर किया जाति का जिक्र
पटना. पिछले दिनों बिहार के राघोपुर में एक इलेक्शन रैली में जाति का जिक्र कर चुनाव आदर्श आचार संहिता (model code of conduct) तोड़ने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को जमुई में एक भाषण के दौरान फिर जाति के आधार पर वोट मांगे। लालू ने बीजेपी को राक्षसी सेना भी बताया। राघोपुर में जाति का जिक्र करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
क्या कहा लालू ने?
लालू ने जमुई में दिए भाषण में कहा, “कुर्मी का बेटा और यादव का बेटा एक हो गया है तो लोग जंगलराज कह रहे हैं। यह जंगलराज नहीं मंडल राज टू है।” लालू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पिछड़ों और दलितों को एकजुट हो जाना चाहिए।
जाति की मिसाल भी दी
लालू ने कहा, “मोकामा के अनंत सिंह ने यादव के लड़के को पकड़कर मार डाला। मैंने नीतीश को फोन कर कहा कि हम एक मिनट भी चैन से नहीं रह सकते। नीतीश ने जब कार्रवाई की तो रालोसपा ने नेता अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की छाती तोड़ देंगे। मैं नीतीश के साथ हूं मेरे रहते कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह 1990 का बिहार नहीं है।”
नीतीश को बताया दूल्हा
भाषण में नीतीश का जिक्र करते हुए लालू ने कहा, “हमारे गठबंधन में दूल्हा तो नीतीश कुमार हैं, लेकिन भाजपा वालों के पास कोई दूल्हा ही नहीं है। गुजरात और मध्य प्रदेश से बीजेपी के लोग बिहार आ रहे हैं। ये लोग हर गांव में चोरी-छिपे बैठे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। काला धन के नाम पर बीजेपी ने देश को धोखा दिया है। बीजेपी तो राक्षसी सेना है।”
भागवत पर भी निशाना
लालू ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ के लोग रिजर्वेशन
खत्म करना चाहते हैं, लेकिन लालू ऐसा नहीं होने देगा। रामविलास पासवान पर लालू ने कहा, “रामविलास इसरो वाले मौसम विज्ञानी हैं। वो कहते हैं कि मैं दलितों का नेता हूं, जरा ये तो बताएं कि उन्होंने दलितों के लिए क्या किया है?”
क्या आदमी दाल के बदले पेट्रोल पिएगा?
लालू ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। पेट्रोल-डीजल की कम होती कीमतों पर राजद सुप्रीमो ने कहा, “मोदी कहते हैं कि हमने पेट्रोल और डीजल के दाम कर कर दिए हैं। यह तो दुनिया के बाजारों की वजह से हुआ है। मोदी से लोगों को पूछना चाहिए कि क्या वे दाल के बदले पेट्रोल पिएंगे?”