टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

क्रिकेट की पिच पर दिखा स्ट्रीट चिल्ड्रन का कमाल

लखनऊ। सड़क पर रहने वाले बच्चों के चेहरे पर गुरूवार को खुशी दौड़ रही थी क्योंकि इनके लिए आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक क्रिकेट टूर्नामेंट  विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के अवसर पर सेव द चिल्ड्रन ने आयोजित किया। टूर्नामेंट में दो टीमों-पहली टीम लखनऊ के 110 वार्डों से तथा दूसरी टीम झरकरकट्टी, राखी मंडी, टायर मंडी, गोस्वामी नगर, जूहीगढ़ और अजीत गंज कानपुर से भाग लिया। खास बात यह थी कि इन टीमों में बाल मजदूर, स्कूल छोड़े हुए बच्चे और सड़क परिस्थितियों में गुजारा करने वाले बच्चे शामिल थे।
इस अवसर पर सड़क परिस्थितियों में गुजारा करने वाले बच्चों की परिस्थिति पर फोकस करने के लिए एक पोस्टकार्ड अभियान भी शुरू किया गया तथा 300 से ज्यादा पोस्टकार्डों पर हस्ताक्षर किये गये और उन्हें बच्चों द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक को भेजा गया। बच्चों ने पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से स्कूल तक पहुँच, उचित स्वास्थ्य देखभाल, उत्तरजीविता के अधिकार की माँग की।
वहीं इस टूर्नामेंट में नवाबों के शहर लखनऊ की टीम ने ट्राफी जीती। वहीं कानपुर के 12 वर्षीय सूरज सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 14 वर्षीय ऋषि गौतम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच लखनऊ के 13 वर्षीय सुभान  चुने गए। वहीं सड़क पर कठिन परिस्थितियों में गुजारा करने वाले बच्चों के लिए आज एक विशेष दिन बन गया। वहीं लखनऊ नवाब के 13 वर्षीय कप्तान आदित्य कुमार ने कहा कि हम उस प्रत्येक बच्चे की तरफ से खेल रहे हैं जो सड़क परिस्थितियों में गुजारा करते हैं तथा बहुत ही कठिन जीवन जीते है।

Related Articles

Back to top button