अन्तर्राष्ट्रीय
भूकंप के तेज झटकों से दहला चिली, रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता…
एक बार फिर चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। चिली के कोक्विंबो में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 थी। शुरुआती जानकारी में फिलहाल, किसी भी तरह के जान माल के नुकसान होने की खबरें नहीं है। भूकंप का केंद्र कोक्विंबो के पश्चिम में 10 किमी और 51 मील (82 किमी) की गहराई में था।
भूकंप का केंद्र कोक्विंबो के पश्चिम में 10 किमी और 51 मील (82 किमी) की गहराई में था। इस साल भी जनवरी में यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 6.7 दर्ज की गई थी। तब भूकंप का केंद्र कोक्विम्बो से 15 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 53 किलोमीटर की गहराई में था।
जानकारी के लिए बता दें कि चिली दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इससे पहले फरवरी 2010 में चिली में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें लगभग 500 लोग मारे गए थे।