उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: अाधा मीटर पटरी काटकर हटाई, ट्रेन का इंजन डैमेज, पुलिस ने कहा आतंकी साजिश

railway1_1443765012लखनऊ (उत्तर प्रदेश). लखनऊ-रायबरेली रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां कनकहा-मोहनलालगंज में ट्रैक से 50 सेमी. पटरी काट दी गई। इसी दौरान प्रयाग एक पैसेंजर ट्रेन यहां से गुजरी। ड्राइवर ने आवाज आने पर ट्रेन को रोका और पटरी चेक की, तो घटना का पता लगा। रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। घटना में इंजन का फ्यूल टैंक डैमेज हुआ है। फिलहाल, एटीएस और एसटीएफ मामले की जांच कर रही हैं। आईजी एसटीएफ सुजीत पांडेय ने कहा, ”यह ट्रेन डिरेल करने की साजिश है। यह पूरी तरह से आतंकी साजिश है। गांधी जयंती के दिन अस्थिरता पैदा करने का मंसूबा था।” वहीं जांच अधिकारियों ने इसमें सिमी आतंकियों की साजिश की आशंका जताई है।
 
ये है मामला
ट्रेन नंबर 54253 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर 2.47 बजे (गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात) बजे प्रयाग स्टेशन से निकली थी। ड्राइवर के मुताबिक, तकरीबन 03.20 बजे किसी चीज से इंजन पर झटका लगा तो उसने ट्रेन रोक दी। उसने उतरकर देखा तो ट्रैक से तकरीबन 50 सेमी पटरी कटी हुई दिखी। उसने इंजन चेक किया तो फ्यूल टैंक डैमेज पाया। इसके बाद ड्राइवर ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। फिलहाल, ट्रैक को रिपेयर किया जा रहा है लेकिन इसकी वजह से कई ट्रेन लेट चल रही हैं।
 
साजिश की आशंका
घटना पर डीआरएम ए.के. लाहोटी ने कहा कि शुरुआती तौर पर तो ये साजिश लग रही है। इससे ट्रेन डिरेल हो सकती थी। जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी के साथ लोकल टीम को भी लगाया गया है। एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस इसे बड़ी साजिश मान रही है।

 

Related Articles

Back to top button