अभी दो दिन और बनी रहेगी प्रचंड गर्मी, नहीं मिलेगी राहत
नई दिल्ली : उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और हवाओं ने गुरुवार को लोगों को कुछ राहत तो दी लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन भीषण गर्मी भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताहअंत में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं राजधानी को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में तेज गर्मी की स्थिति आने वाले दो दिन और बनी रहेगी. हालांकि गुरुवार को भी ऐसा ही रहा और दिन शुष्क और गर्म रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. आरएनएस के मुताबिक राजधानी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में धूलभरी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. यह हवाएं 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान. वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से मौसम में बदलाव की संभावना है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाको में गुरुवार को हुई बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. दूसरी तरफ चंढीगढ़ में तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा और यहां पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती संकेतों के चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कई इलाकों में धूनभरी आंधियां भी लोगों को परेशान कर सकती हैं.