स्पोर्ट्स

WC 2019: ब्लैक में बिक रहे हैं भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, दाम छू रहे हैं आसमान

क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं और कई कई खेले जाने बाकी हैं। राउंड रोबिन फॉर्मेट में इस बार सभी टीमों को आपस में 1-1 मैच जरुर खेलना है।

इन सबके बीच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को जिस भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार था वो अब नजदीक आ चुका है। अब से कुछ घंटे बाद ही रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड ग्राउंड में दोनों टीमें लंबे अंतराल के बाद आमने-सामने होंगी।

इस रोमांचक मुकाबले को देखने और उसका गवाह बनने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने तैयारियां कर रखी हैं। भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच ही है जिसकी वजह से इस मैच के टिकट 50-60000 रुपए तक बिक रहे हैं।

जी हां, भारत-पाक मुकाबले के टिकटों की कीमत अब 60 हजार रुपए तक पहुंच गई है। साल 2013 के बाद दोनों देशों में आई तल्खी के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में ही आमने-सामने हो पाती हैं।

इतने अंतराल के बाद होने वाले मैचों की वजह से भी इस बार दर्शकों में रोमांच और उत्साह बढ़ा हुआ है और इसीलिए 26 हजार क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए।

ब्रिटेन में लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं और एक कारण यह भी है कि इस महामुकाबले के लिए टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगीं।

हालांकि जिन लोगों ने शुरुआत में ही टिकट खरीद लिया था, वे अब उन्हें बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे ही लोगों से टिकट लेकर उसकी दोबारा बिक्री करने वाली वेबसाइट ‘वियागोगो’ के मुताबिक उसके पास करीब 480 टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए जिनमें ब्रॉन्ज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कटेगरी के टिकट थे।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ब्रॉन्ज और सिल्वर कटेगरी के टिकट उसने अब पूरी तरह बेच दिए हैं जिनकी कीमत 17 हजार रुपए से लेकर 27 हजार रुपए तक रही।

वहीं शुक्रवार तक 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कटेगरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 47 हजार रुपए से लेकर 62 हजार रुपए तक रखी गई है। वेबसाइट के मुताबिक उसके पास गोल्ड कटेगरी के 58 और प्लेटिनम कटेगरी के 51 टिकट अभी भी उपलब्ध हैं। वेबसाइट के मुताबिक ब्रांज और सिल्वर कटेगरी के टिकटों की कीमत में पांच हजार रुपए का अंतर है क्योंकि जिस क्षेत्र में शराब के लिए स्वीकृति है, उनकी अधिक मांग है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को गोल्ड लेवल का टिकट करीब 4.20 लाख रुपए (6 हजार डॉलर) में बेचा गया है।

Related Articles

Back to top button