सुयक्त राष्ट्र-समर्थित आयुध भंडार पर हमला, नौ लोगों की मौत
त्रिपोली : लीबिया की विद्रोही सेना ने शनिवार को राजधानी त्रिपोली के पूर्वी हिस्से में संयुक्त राष्ट्र-समर्थित सरकार की सेना के आयुध भंडार को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी और एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता फौजी वानिस ने बतायाा कि मारे गये नौ नागरिकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सरकार विरोधी सेना ने बताया कि उसका हवाई हमला बिल्कुल सही जगह पर हुआ है जिसमें सरकार के सुरक्षा बलों के गोला-बारूद के सबसे बड़े भंडार को निशाना बनाया गया है। खलीफा हफ्तार के नेतृत्व में विद्रोही सेना त्रिपोली पर कब्जा करने के लिए अप्रैल की शुरुआत से एक सैन्य अभियान का नेतृत्व कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लीबिया में इस संघर्ष में अब तक 653 लोगों की मौत हो गई है और 3,547 अन्य घायल हुए हैं। लीबिया में वर्ष 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार गिरने के बाद से अराजकता का दौर जारी है।