लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आनंद श्रीवास्तव (तीन विकेट, नाबाद 57 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से कूहू स्पोर्ट्स ने द्वितीय श्रीमती लीला घोष स्मारक अंडर-25 क्रिकेट टूूर्नामेंट में आस्का को पांच विकेट से मात दी।
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर आस्का ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाए। मनीष ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि 25 अतिरिक्त रन भी टीम को मिले। कूहू स्पोर्ट्स से रुद्र प्रताप सिंह और आनन्द श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। राज यादव ने दो और सुरेंद्र कुमार को एक विकेट मिला। जवाब में कूहू स्पोर्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। आनन्द श्रीवास्तव (नाबाद 57 रन, 60 गेंद, 6 चौके,1 चौका), दीपक कुमार (43) और राज यादव (30) ने टीम को जीत दिलाई। आस्का से अखंड प्रताप सिंह को तीन और संदीप पाण्डेय को दो विकेट मिले।
अखिल इंफ्रा की जीत में चंद्रेश कुमार का पंजा
टूर्नामेंट के एनआर स्टेडियम में हुए मैच में मैन ऑफ द मैच चंद्रेश कुमार (14 रन देकर 5 विकेट) के कमाल से अखिल इंफ्रा क्लब ने नेशनल यंगस्टर को 161 रन से हराया। अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए शिव धीमान (44), चंद्रेश कुमार व विकास सिंह (39-39 रन) और आनन्द प्रकाश ( 36) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में 247 रन बनाए। नेशनल यंगस्टर से विनय, अंजनी तिवारी व ध्रुव ने दो-दो विकेट चटकाया। जवाब में नेशनल यंगस्टर लक्ष्य का पीछा करते हुुए 23.2 ओवर में 86 रन पर सिमट गया। अरूण कुमार ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। अखिल इंफ्रा से चंद्रेश कुमार ने सात ओवर में एक मेडन के साथ 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अखिल इंफ्रा से अतुल मिश्रा व अनुभव श्रीवास्तव को दो-दो और विकास सिंह को एक विकेट मिला।