चाइनीस कंपनी Xiaomi 30 हजार रुपये में लाएगी ‘दुनिया का सबसे फास्ट फोन’,अगले महीने होगा लॉन्च
रेडमी इंडिया ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाले Xiaomi Redmi K20 Pro को लेकर खुलासा किया है। कंपनी का इस फोन का टीजर लॉन्च किया है और दावा किया है कि ये ‘दुनिया का सबसे फास्ट फोन’ है। वहीं कंपनी के टीजर जारी करने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह फोन अगले महीने लॉन्च होने जा रहा है।
Redmi K20 के साथ ही लॉन्च करेगी
कंपनी Xiaomi Redmi K20 Pro फोन को Redmi K20 के साथ ही लॉन्च करेगी। शाओमी Xiaomi Redmi K20 Pro को पिछले महीने चीन में लांच कर चुकी है। शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट और शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने पहले ही एलान किया था कि इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही लांच किया जाएगा।
‘कुछ सेलिब्रेशंस की उम्र बेहद छोटी होती है’
वहीं अपने टीजर में शाओमी ने OnePlus 7 Pro पर तंज कसते हुए लिखा है ‘कुछ सेलिब्रेशंस की उम्र बेहद छोटी होती है’। इसे साबित होता है रेडमी फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro फ्लैगशिप पर भारी पड़ने वाला है।
Redmi K20 Pro की कीमत
कंपनी ने चीन में जब Redmi K20 Pro को लांच किया था, तब इसके 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 24999 युआन यानी तकरीबन 25 हजार रुपये रखी थी। वहीं 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 2799 युआन यानी 28 हजार रुपये रखी थी। जबकि 8जीबी रैम और 256जीबी वर्जन वाले फोन की कीमत 2999 युआन यानी 30 हजार भारतीय रुपये रखी थी।
स्पैसिफिकेशंस
भारत में लॉन्च होने वाले Redmi K20 Pro में वहीं फीचर हो सकते हैं, चीन में लॉन्च हुए फोन में हैं। इस फोन में 12340×1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 6.39 इंच की फुल एचडी एमोल्ड डिस्प्ले, 19:5:9 अस्पेक्ट रेशियो और इऩ-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 20एमपी का पॉप-अप सेल्फी कैमरा कैमरा और 3.5एमएम हेडफोन जैक भी मिलेगा।
क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
इस डिवाइस में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा और 8जीबी की रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन में ट्रिपल रिअर कैमरा मिलेगा, जिसमें f/1.75 अपरचर के साथ 48एमपी का प्राइमरी सेंसर, 13 एमपी का वाइड-एंगल लेंस और 2X जूम के साथ 8एमपी का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फोन में 4,000mAh बैटरी के साथ 27W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी।