न्यायिक हिरासत में इंद्राणी बेहोश, आत्महत्या के प्रयास की आशंका
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई । शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपित इंद्राणी मुखर्जी के सीने में दर्द पर उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले ही इंद्राणी की मां की गुवाहाटी में मौत गई थी। इंद्राणी की मां दुर्गा रानी बोरा पिछले दो साल से बीमार चल रही थीं।इंद्राणी को शुक्रवार को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डीन टीपी लहाने के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने आशंका जताई है कि इंद्राणी की यह हालत दवा की अधिक खुराक लेने से हुई है। बता दें कि शीना की हत्या करने के मामले में वह आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में थी। लहाने ने मीडिया को बताया कि इंद्राणी को करीब दो बजे बेहोशी की हालत में लाया गया था, तब से उन्हें होश नहीं आया है। उनकी स्थिति गंभीर पर नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आशंका है कि इंद्राणी ने मिरगी की दवा अधिक मात्रा में ली है, जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। वहीं, जेल के सूत्रों ने बताया कि 11 सितंबर से ही इंद्राणी मिरगी की दवा ले रही थीं। अधिकारियों के मुताबिक वह जेल के डॉक्टरों की निरगानी में रोजाना सुबह और शाम को मिरगी की एक-एक गोली खाती थीं। ऐसे में उस चिकित्सा अधिकारी को समन किया गया है जिसकी निगरानी में इंद्राणी दवा लेती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से जेल प्रशासन ने कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि इंद्राणी पर दूसरे पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर पहले पति से उत्पन्न बेटी शीना वोरा की 24 अप्रैल 2012 में हत्या करने का आरोप है। इस सिलसिले में उन्हें 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अदालत के आदेश पर उन्हें आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। राज्य सरकार की सिफारिश पर इस मामले की अब जांच सीबीआई कर रही है।