लखनऊ
मध्य कमान पूरे उत्साह और जोश के साथ मनायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
लखनऊ : मध्य कमान में 21 जून को 5वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस योग को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के तहत मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले सात राज्यों के विभिन्न फोर्मेशन और प्रतिष्ठानों में बड़ी संख्या में सेना के जवान और उनके परिवार योग सत्रों में भाग लेंगे। लखनऊ में तैनात सेना के जवानों के लिए 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज तथा सूर्या खेल परिसर में योग सत्र आयोजित किया जायेगा।