उत्तराखंड

उत्तराखंड: दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने उतरे चार छात्र डूबे

student-drowned-in-river-560e9ab5029bf_exlstऋषिकेश के गंगाभोगपुर में वंदेमातरम कुंज के पास गंगा में नहा रहे दो युवक पानी के तेज बहाव में आकर बह गए। पुलिस ने नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक पानी में लापता युवक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में योग की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। वहीं, शुक्रवार सुबह श्रीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो छात्र अलकनंदा में नहाते वक्त दलदल में फंसकर डूब गए।

‌ऋ‌‌षिकेश के चीला चौकी पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ से करीब आठ सौ सदस्यों का दल गंगाभोगपुर में भ्रमण के लिए आया था। घूमते हुए सभी वंदेमातरम कुंज के पास पहुंचे।

यहां दल में शामिल दो युवक नहाने के लिए गंगा में उतर गए। बताया कि दोनों तैरते हुए नदी में आगे बढ़े, तभी पानी की तेज बहाव में बहने लगे। उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया। लेकिन, जब तक उनके पास मदद पहुंचती वह नदी में ओझल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन पानी में लापता युवकों को कुछ पता नहीं चल सका। चौकी इंचार्ज एमएम बिष्ट ने गंगा में डूबे युवकों की पहचान अनिल बिरला (26) पुत्र शंकर सिंह निवासी भीलवाड़ा, राजस्थान और भविष्य कुमार (24) पुत्र साधू निवासी धामपुर, बिजनौर के रुप में कराई। दल के सदस्यों ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

नहाते वक्त दलदल में फंसे
श्रीनगर। वहीं, शुक्रवार सुबह श्रीनगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो छात्र अलकनंदा में नहाते समय दलदल में फंसकर डूब गए। देर रात रात तक दोनों का पता नहीं चल पाया। डूबने वाले दोनों छात्र एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मेडिकल कॉलेज के आठ छात्र डेम कॉलोनी के समीप नदी किनारे कबड्डी खेलने के लिए गए। करीब एक घंटा खेलने के बाद तीन छात्र वापस कॉलेज लौट गए। जबकि पांच छात्र नदी किनारे ही रुक गए।

इन पांच छात्रों में से गुलशेद आलम, अंकित पंवार (24) पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी गुजरातियान जसपुर व मनप्रीत (24) पुत्र हरपिंदर सिंह निवासी मसवासी रामपुर नदी में नहाने चले गए।

गुलशेद आलम ने बताया कि नहाते समय अंकित पंवार जब डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए मनप्रीत और वह भी बीच नदी तक पहुंच गए। लेकिन दलदल में फंसने का कारण मनप्रीत भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख गुलशेद ने कॉलेज पहुंचकर प्रशासन को हादसे की सूचना दी।

सूचना मिलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। तत्काल प्राचार्य डॉ. आईएस योग सहित कॉलेज के कर्मचारी व शिक्षक घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना पर कोतवाल उत्तम सिंह भी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। देवप्रयाग से राफ्ट मंगाकर अलकनंदा में तलाशी अभियान शुरू किया गया। देर रात तक दोनों छात्रों का पता नहीं चल पाया था।

 

Related Articles

Back to top button