लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंश यादव (4 विकेट, 28 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन के सहारे ध्रुव अकादमी ने अंडर-19 शिवेश रंजन मजूमदार क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में माइक्रोलिट जिमखाना को 25 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में मेगा ट्रेंड्स क्लब ने एसडीएस अकादमी को छह विकेट से मात दी।
चौक स्टेडियम पर ध्रुव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए 35.1 ओवर मेें सात विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। शिवांश कपूर (56 रन, आठ चौके, 72 गेंद), अंश यादव (28), अंशित शुक्ला (20) व अभिषेक कौशल (18) ने उम्दा पारियां खेली। माइक्रोलिट जिमखाना से सोनू सिंह ने तीन और विशाल चौहान ने दो विकेट झटके। जवाब में माइक्रोलिट 27.5 ओवर में 143 रन ही बना सकी। टीम से सत्यम यादव (नाबाद 66 रन, 77 गेंद, सात चौके, एक छक्का) ही टिक कर खेल सके। ध्रुव अकादमी से अंश यादव ने सात ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। अंशित शुक्ला को तीन और मिलन यादव को दो विकेट मिले।
अनुभव और अमन की गेंदबाजी से मेगा ट्रेंड्स सेमीफाइनल में
मैन ऑफ द मैच अनुभव पटेल (चार विकेट) और अमन (तीन विकेट) की गेेंदबाजी से मेगा ट्रेंड्स ने एसडीएस अकादमी को छह विकेट से मात दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर एसडीएस अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुुए 32.5 ओवर में 89 रन ही बना सकी। सचिन मलिक ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। मेगा ट्रेंड्स से अनुभव पटेल ने आठ ओवर में दो मेडन के साथ 22 रन देकर चार जबकि अमन ने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स अकादमी ने राज नाईक (37) और अनुभव सिंह (27) की पारियों से 29.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।