

पार्थ रिपब्लिक मैदान पर आस्का ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 302 रन का विशाल स्कोर बनाया। चौहान स्पोर्टिंग से सैयद कुनैन शरीफ ने 42 रन देकर चार जबकि अंकित विक्टर ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में चौहान स्पोर्टिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 209 रन पर सिमट गया। साद खान (105 रन, 93 गेंद, 15 चौके, तीन छक्के) के बाद सैयद कुनैन ने 34 रन और मो.सुहैल ने 25 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आस्का से धीरज यादव ने तीन विकेट चटकाए।