लखनऊस्पोर्ट्स

चारमीनार क्लब बना गौरव मेहता मेमोरियल टूर्नामेंट का चैंपियन

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहित कुमार (65) के अर्धशतक के बाद चारमीनार क्लब ने सटीक गेंदबाजी के सहारे गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब शनिवार को हुए फाइनल में यंग चैलंजर को 24 रन से हराकर जीत लिया।
चौक स्टेडियम पर चारमीनार क्लब ने  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित कुमार (65 रन, 71 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के), ऋषभ रस्तोगी, अमन व अमन श्रीवास्तव (24-24 रन) की पारियों से 29 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। यंग चैलंजर से प्रशांत यादव, उत्कर्ष सेठ व अजीत वर्मा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में यंग चैलंजर विकेटों के पतझड़ के चलते  29 ओवर में 159 रन ही बना सका। हालांकिए मध्यक्रम में रोहित बहादुर (77 रन, 61 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने  बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चारमीनार से वहाबुल अली को दो जबकि विशाल चौधरी, अमन, वैभव यादव व मोहित को एक-एक विकेट मिला। विशिष्ट पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन मोहित कुमार (चारमीनार), बेस्ट बॉलर परमवीर सिंह  (अवध क्रिकेट अकादमी) और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजीत वर्मा (यंग चैलेंजर) चुने गए।

Related Articles

Back to top button