व्यापार

मैगी से सस्ता नूडल्स लाने की तैयारी में रामदेव

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
patanjaliमुंबईः कुछ महीनों बाद जब नैस्ले अपने मैगी नूडल्स को दोबारा लांच करेगी तो उसे दो मोर्चों पर लड़ाई लड़नी होगी। एक तरफ उसे बैन लगने की वजह से बनी अपनी नेगटिव छवि को तोड़ना होगा। वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव की मैगी भी उसके कारोबार के लिए बड़ी चुनौती होगी। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद जल्द ही काफी कम दाम में आटे से बनी नूडल्स बाजार में उतारने वाली है। पतंजलि आयुर्वेद मैगी नूडल्स के मुकाबले 30 फीसदी कम दाम में आटा नूडल्स लांच करेगी। पतंजलि की योजना नैस्ले की ओर से मैगी की दोबारा लांचिंग से कुछ वक्त पहले ही अपना प्रॉडक्ट बाजार में उतारने की है। नैस्ले को पिछले दिनों ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोबारा उत्पादन शुरू करने की अनुमति दी थी।
पतंजलि आयुर्वेद की डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी पिट्टी ग्रुप के सीईओ आदित्य पिट्टी ने बताया, “पतंजलि के वेज आटा नूडल्स का 70 ग्राम के पैकेट की बाजार में कीमत महज 15 रुपए होगी। यह बाजार में बेहतरी क्वालिटी के साथ अन्य ब्रैंडों को कड़ी चुनौती देगा। प्रॉडक्ट को सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं और 10 से 15 दिनों में यह बाजार में होगा।” मैगी वेजिटेबल आटा नूडल्स के 80 ग्राम पैकेट की कीमत 25 रुपए है, ऐसे में बाबा रामदेव की मैगी की कीमत के मामले में उसे कड़ी टक्कर दे सकती है। नैस्ले को क्वालिटी के साथ कीमत के मोर्चे पर भी कठिन लड़ाई लड़नी होगी। मैगी पर कई राज्यों में बैन लगाए जाने से पहले देश भर में नूडल्स का कारोबार 4000 करोड़ रुपए का था। मैगी पर बैन के बाद यह प्रभावित हुआ था लेकिन रामदेव की कंपनी के इस कारोबार में उतरने से इसके बाजार में बढ़ौतरी होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button