लखनऊ: मेधांश सक्सेना ने लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एक्सीलिया स्कूल और लखनऊ जिला चेस अकादमी द्वारा एक्सीलिया स्कूल में आयोजित 14वीं लखनऊ जिला अंडर-25 शतरंज चैंपियनशिप जीत ली। चैंपियनशिप के अंतिम दौर में पहले टेबल पर खेलते हुए मेधांश और आर्यन सिंह के बीच बाज़ी ड्रा हुई और दोनों ने 3.5-3.5 अंक जुटाए।
हालांकि टाई ब्रेक स्कोर के चलते मेधांश विजेता बने और आर्यन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दूसरे टेबल पर संयम श्रीवास्तव ने आदित्य पन्त को हरा कर 3 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीँ तीसरे बोर्ड पर समीर और सानवी की बाजी ड्रा पर खत्म हुई और समीर को चौथा व सानवी को पांचवां स्थान मिला। निदेशक एक्सीलिया आशीष पाठक ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।
लखनऊ जिला अंडर 25 शतरंज टीम: मेधांश सक्सेना, आर्यन सिंह, संयम श्रीवास्तव और समीर।