![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/IMG_20190625_145745_Bokeh.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/IMG_20190625_145745_Bokeh-300x263.jpg)
एनआर स्टेडियम पर यूपी टिम्बर ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहलेे बल्लेबाजी करते हुए प्रभनूर सिंह (56 रन, 59 गेंद, आठ चौके), करन सिंह (20) और निखिल तिवारी (19) की पारियों से 31.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 124 रन बनाए। अखिल इंफ्रा से नवनीत यादव ने तीन जबकि विकास सिंह और चंद्रेश कनौजिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में अखिल इंफ्रा की लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 1.3 ओवर में मात्र एक रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी जोड़ी बिना खाता खोले पवैलियन लौट गयी थी। सुमोक्ष द्विवेदी के रूप में टीम का चौथा विकेट 11 रन के कुल स्कोर पर गिरा। उसके बाद टीम ने विकास दीप यादव (35 रन, 67 गेंद, 4 चौके), धर्मेंद्र यादव (30), नवनीत (18) और अतुल मिश्रा (नाबाद 20) की पारियों से 31.2 ओवर में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। यूपी टिम्बर से आतिफ साजिद ने चार जबकि प्रिंस मौर्या ने दो विकेट चटकाए।