प्रेम प्रसंग के चलते निगोहा में हुई थी युवक की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ : राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवक की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की प्रेमिका के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। सर्विलांस सेल की मदद से निगोहा पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी ने पूरा घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को ग्राम शेरपुर लवल में यतीश तिवारी (24) की हत्या के बाद शव नग्न अवस्था में मिला था। इस संबंध में निगोहा थाना पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान व्यक्तियों द्वारा इस बात का पता लगा कि मृतक यतीश तिवारी का गांव के शिव शंकर पुत्र शिव प्रसाद रावत की बहन के साथ मिलना जुलना था। उसके साथ उसके प्रेम प्रसंग थे। इसी बात को लेकर वह एतराज करता था। इसी रंजिश के कारण उसी समय से शिवशंकर व शिव प्रसाद मृतक यतीश तिवारी को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे।