लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अश्विनी यादव (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे संदीप क्रिकेट अकादमी ने एकमी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में माइक्रोलिट क्रिकेट अकादमी को 64 रन से हराया।
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर संदीप क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट गवांकर 153 रन बनाए। आठवें नंबर पर रौनक आदित्य ने सर्वाधिक 38 रन (17 गेंद, पांच चौके,एक छक्का) बनाए। साहिल सिंह ने 32 व सौरभ मिश्रा ने 31 रन जोड़े। माइक्रोलिट जिमखाना अकादमी से अरुण कुमार ने चार और सोनू सिंह ने दो विकेट झटके। जवाब में एमसीए लक्ष्य का पीछा करते हुुए 22 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन ही बना सका जबकि टीम के आखिरी बल्लेबाज मैदान में ही नहीं उतरा। संदीप अकादमी से अश्विनी यादव ने सात ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 23 रन देकर चार विकेट झटके। मंगलम तिवारी ने तीन जबकि आयुष पाण्डेय ने दो विकेट झटके।
आर्यावर्त अकादमी की जीत मेंं विनीत चमके
टूर्नामेंट के आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (चार विकेट, 43 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से आर्यावर्त अकादमी ने द्रोण अकादमी को छह विकेट से हराया। द्रोण अकादमी ने अमन शुक्ला (32), अरविन्द गौतम (26), शोएब खान (24) और सूरज (23)की पारियों से 37.4 ओवर में 172 रन बनाए। आर्यावर्त अकादमी से विनीत सिंह ने 5.4 ओवर में 30 रन देकर चार और विमल सिंह ने आठ ओवर में दो मेडन के साथ 19 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में आर्यावर्त अकादमी ने वीरेंद्र (60 रन, 40 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के), निशांत सिंह (नाबाद 52 रन, 50 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के)और विनीत सिंह (43 रन, 26 गेंद,8 चौके, एक छक्का) की पारियों से 23.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चैंपियन लीग की जीत में स्वप्निल का कमाल
टूर्नामेंट के आरबीटी स्टेडियम में हुए मैच में मैन ऑफ द मैच स्वप्निल कुसुमवाल (44) की उपयोगी पारी से चैंपियन लीग क्लब ने गुलमोहर अकादमी को पांच विकेट से हराया। गुलमोहर अकादमी ने संजीव गुप्ता (57 रन, 43 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और राहुल सक्सेना (25)की पारियों से निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। चैंपियन क्लब से मेघराज सिंह व प्रांजल शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में चैंपियन लीग क्लब ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे हुए स्वप्निल (44 रन, 55 गेंद, 5 चौके), पीयूष (37) और राजीव आनन्द (25) की पारियों से 24.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।गुलमोहर अकादमी से आदित्य प्रियदर्शिनी ने दो विकेट चटकाए।