INDvsWI: इंडिया के सेमीफाइनल के रास्ते में बाधा बन सकता है आज का मौसम…
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना छठा मुकाबला वेस्टइंडीज से खेलना है। मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा, जहां भारत ने पाकिस्तान को 16 जून को हराया था। मैनचेस्टर में मौसम एक बार फिर से फैंस को दगा दे सकता है। यहां रविवार से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है और मंगलवार को पूरे दिन लगातार बारिश होती रही। बारिश की वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के चलते टीम को इंडोर अभ्यास करना पड़ा।
हालांकि स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को मैनटचेस्टर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन अगले दो दिन मौसम बेहतर रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को धूप निकलेगी और बिना किसी बाधा के भारत और वेस्टइंडीज के बीच 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा।
ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को खेले गए मैच में भी बारिश ने परेशान किया था। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था और दोनों टीमों को एक-एक मिले थे।
बारिश की वजह से यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे, इससे भारत के खाते में कुल 10 अंक हो जाएंगे, लेकिन भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए और दो मैच जीतना जरूरी होगा।