करिअरदिल्लीराज्य

DU Cut Off 2019: डीयू के कॉलेजों में इस बार कटऑफ 99% तक पहुंची

DU Cut Off 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में भले ही इस साल आवेदन कम आए हों लेकिन कॉलेजों की कटऑफ 99 फीसदी तक पहुंच गई है। हिंदू कॉलेज में पिछली वर्षों में पहली बार पोलिटिकल साइंस ऑनर्स की कटऑफ 99 फीसदी पहुंची है। जीजस एंड मेरी कॉलेज ने भी बिना साइकॉलजी पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 99 फीसद कटऑफ निकाला है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स ने 2014 के बाद पहली बार इकनॉमिक्स ऑनर्स में 98.75 फीसद कटऑफ रखी है।

डीयू के अधिकांश कॉलेजों ने अपने यहां साइंस, ह्यूमिनिटीज के प्रमुख विषयों में और कामर्स के कोर्स की कटऑफ में .25 फीसदी से लेकर 2 फीसद तक की बढोतरी की है। जबकि कई अन्य कोर्स में यह अंतर पांच फीसदी तक गया है। हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.अंजू गुप्ता का कहना है कि दाखिला समिति ने डीयू के डाटा का विश्लेषण करने के बाद यह कटऑफ तय की है। हालांकि सभी विषयों में यह कटऑफ अधिक नहीं बढ़ाई गई है। पहली कटऑफ है इसलिए इसे बढ़ाकर रखा गया है।

पिछली बार से कम छात्रों ने किया इस बार आवेदन
डीयू में इस वर्ष कुल 2,58,388 छात्रों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले छात्रों की यह संख्या सत्र 2018-19 से लगभग 20 हजार कम है। डीयू में आवेदन करने वाले छात्रों ने कई विषयों के साथ प्रमुखता से पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स को वरीयता दी थी

Related Articles

Back to top button