लखनऊस्पोर्ट्स

मानसी-मयूरी और पूजा-सादिया महिला डबल्स के फाइनल में

लखनऊ। मानसी सिंह व मयूरी यादव  ने लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला डबल्स के सेमीफाइनल में सुधा तोमर व श्वेता सिंह को 30-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जोड़ी की पूजा तिवारी व सादिया खान से खिताबी टक्कर होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में चांदनी रावत व सोनिया राजपूत को 21-15, 21-13 से मात दी।
लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप के तीसरे दिन बालिका अंडर-15 सिंगल्स के सेमीफाइनल में शुचि पाण्डेेय ने सौम्या देहरान को 8-21, 21-16, 21-17 से और पावनी कालरा ने शचि मिश्रा को 21-8, 21-17 से मात दी। बालिका अंडर-15 डबल्स के सेमीफाइनल में अयोना कुमारी और निकिता सूरी ने अनिका चौरसिया और विदुषी मिश्रा को 21-8, 21-15 से और नेहल नीरू मित्तल व स्कंदा पाण्डेेय ने शगुन गुप्ता व वान्या सिंह को 21-12, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सौम्या देहरान बालिका अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में 
बालिका अंडर-13 सिंगल्स के सेमीफाइनल में सौम्या देहरान ने नेहल नीरू मित्तल को 21-9, 21-19 से और गौरिका शुक्ला ने विदुषी मिश्रा को 30-16 से हराया। बालिका अंडर-13 डबल्स के सेमीफाइनल में प्रियांशी गुप्ता व वैष्णवी विक्रम ने शगुन गुप्ता व वैदेही वैश्य को 30-26 से, और गौरिका शुक्ला व दिव्यांका ने मैथाली टंडन व एस.हरिनिथा को 30-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालक अंडर-13 डबल्स के सेमीफाइनल में प्रभास कुमार कुशवाहा व शुभम शर्मा ने अवि सिंह व प्रांजल सिंह को 12-21, 21-19, 21-19 से और शिवम पाण्डेय व शिवम यादव ने प्रांजल कपूर व सुभाष यादव को 21-17, 21-12 से मात देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
वहीं बालक अंडर-13 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हर्ष प्रताप सिंह, प्रांजल कपूर, अक्षण पाण्डेय व शिवम यादव ने जीत दर्ज की। इसी के साथ मिक्स अंडर-17 डबल्स के क्वार्टर फाइनल में देवेश सोनी व सुधा तोमर ने सौरभ पाण्डेेय व प्रतिमा सिंह को 30-29 से हराया। इसी के साथ खेले गए पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में मोक्ष सारस्वत ने अभिषेक मिश्रा को 30-24 से, ऋषभ मिश्रा ने धर्मेंद्र पाण्डेय को 30-20 से, श्रेष्ठï वर्मा ने जतिन गांधी को 30-26 से व सिद्घार्थ मिश्रा ने अभय प्रताप सिंह को 30-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button