टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
बंगाल: टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प में पांच लोग हुए घायल

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थम नहीं रही है। इससे पहले हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला शनिवार को सामने आया था।
स्थानीय टीएमसी नेता और ग्राम पंचायत प्रधान के पति दिलीप राम को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। हुगली के बैंडेल रेलवे जंक्शन पर वह घायल हालत में पाए गए। बाद में कोलकाता के एक अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। टीएमसी का आरोप है कि इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ है।