टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

टीम चैम्पियंस के मास्कारेनहास ने गिल को हराकर जीती साउथ इंडिया रैली

चेन्नई । टीम चैम्पियंस के डीन मास्कारेनहास ने तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियनशिप विजेता गौरव गिल की चुनौती को पार करते हुए चैम्पियंस याच क्लब-एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप का पहला राउंड (साउथ इंडियन रैली) जीत लिया है.छह बार के आईएनआरसी चैम्पियन गिल ने अपने साथी चालक मुसा शरीफ के साथ नए कार में सवार होकर मास्कारेनहास को कड़ी लेकिन काफी देरी से चुनौती दी. मास्कारेनहास ने दूसरे दिन ही इतनी बढ़त हासिल कर ली थी कि वह आसानी से गिल की चुनौती को झेल गए.
तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियनशिप विजेता गौरव गिल का सपना टूटा
मास्कारेनहास ने 10 सेकेंड के ओवरआल लीड के साथ तीसरे और अंतिम चरण में प्रवेश किया था. उनके पास गिल की तुलना में 1.41 मिनट की अच्छी-खासी बढ़त थी. गिल ने मास्कारेनहास और उनके साथी चालक श्रुपथा पाडीवाल को भरसक चुनौती देने की कोशिश की लेकिन उनके लिए काफी देर हो चुकी थी. टीम महेंद्रा के गिल ने मुसा के साथ दिन के पहले स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन इसके बाद वह शेष चार स्टेज में विजेता बनकर उभरे. अंतिम चरण से एक चरण पहले गिल हवा की तेजी से जा रहे थे लेकिन तभी गायों का झुंड उनके रास्ते में आ गया और इसके कारण उनके सात से 10 सेकेंड खराब हुए.
इसके लिए स्टीवाडर्स ने गिल को 10 सेकेंड देकर इस नुकसान की भरपाई की और इसी कारण वह ओवरआल कटेगरी में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे. इस समय के साथ गिल आईएएनआरसी कटेगरी में भी जीत हासिल कर सकते थे लेकिन इतने अंकों के साथ वह मास्कारेनहास या फिर दूसरे स्थान पर रहे फेबिद अहमर को पीछे कर पाना मुश्किल था. राहुल कांथराज और उनके सहचालक विवेक भट्ट को हालांकि एक सेकेंड के अंतर के कारण पोडियम पर चढ़ने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सका. मास्कारेनहास के अलावा फेबिद अहमर ने अपने साथी चालक सनथ जी. के साथ सु्भाकर राव की टीम के लिए क्रमश: आईएनआरसी 2 में पहला और आईएनआरसी 3 में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा वैभव मराठे ने अपने साथी चालक अर्जुन एसएसबी के साथ आईएनआरसी 4 में जीत हासिल की.
परिणाम :
आईएनआरसी ओवरआल:- 1: डीन मास्कारेन्हास और शिरथा पाडिवल- 1: 45.10.800 घंटा, 2: फेबिद अहमर और सनथ जी – 1: 45: 24.400 घंटा, 3: गौरव गिल और मूसा शरिफ – 1: 45: 27.800 घंटा.
आईएनआरसी:- 1: गौरव गिल और मूसा शेरिफ – 1: 45: 27.800 घंटा, 2: फाल्गुन यूआरएस और श्रीकांत गौड़ा – 1: 48: 04.500 घंटा.
आईएनआरसी 2:- 1: डीन मास्कारेन्हास और शिरथा पाडिवल – 1: 45.10.800 घंटा, 2: राहुल कांथराज और विवेक भट्ट – 1: 45: 28.600 घंटा, 3: रितेश गुट्टेदार और एम लोकरंजन एच। – 1.43.53 घंटा.
आईएनआरसी 3:- 1: फबीद अहमर और सनथ जी – 1: 45: 24.400 घंटा, 2: अर्जुन राव और शनमुगा सुंदरम – 1: 46: 40.200 घंटा, 3: दारियस श्रॉफ और शीरज अहमद – 1:40:40:700 घंटा
आईएनआरसी 4:- 1: वैभव मराटे और अर्जुन एसएसबी – 1: 53: 02.100 घंटा, 2: रक्षित अय्यर और चंद्रशेखर – 1: 54: 30.700 घंटा. 3: शिरोले प्रकृति। एच एंड भरत एस.एम. – 1: 59: 19.700 घंटा.

Related Articles

Back to top button