अन्तर्राष्ट्रीय

पढ़िए, ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्रों के फोटो में क्यों मिली इस कुत्ते को जगह

dog_7kUHqsVनई दिल्ली (3 अक्टूबर) :स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स समाप्त होने पर लिए जाने वाले छात्रों के फोटोग्राफ्स में एक कुत्ते को भी
जगह मिली है।

दक्षिण स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ काडिज़ में सामाजिक कार्य की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने इडिना नाम के कुत्ते के लिए विशेष सम्मान जताने के लिए ये फैसला किया। दरअसल डिग्री कोर्स के दौरान ये सभी छात्र इस कुत्ते के साथ बहुत हिल-मिल गए थे। दरअसल कोर्स में शामिल एक दृष्टिहीन छात्र डियाज़ बेनिटेज़ आरटुरो के लैब्रा़डॉर नस्ल के इस कुत्ते को कोर्स का हर छात्र अपना साथी मानने लगा था।

स्पेन में छात्रों के इस कदम की खूब तारीफ की जा रही है। ट्विटर पर इस फोटो के अपलोड होने के बाद कई यूज़र्स ने कमेंट किए।

जोस डियाज़ रेक्सिया नामक यूज़र ने लिखा- मैं शर्त लगा सकता हूं कि इस कुत्ते ने अधिकतर छात्रों से ज़्यादा क्लास अंटेंड की होंगी।

पेप वाल्डिविया ने लिखा- शानदार, यूनिवर्सिटी ऑफ काडिज़ को 10 में से 10 नंबर।

 
 
 

Related Articles

Back to top button