भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा Redmi 7A, मिलेगी 4000mAh की जंबो बैटरी
शाओमी के नए और सस्ते स्मार्टफोन Redmi 7A की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। फ्लिपकार्ट ने Redmi 7A के लिए टीजर भी जारी कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर के मुताबिक Redmi 7A को 4 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने अपनी साइट पर ‘स्मार्ट देश का स्मार्टफोन’ बैनर से टीजर किया है और नोटिफाई मी का भी विकल्प नजर आ रहा है। ऐसे में यह भी साफ हो गया है कि Redmi 7A की बिक्री एमआई डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से भी होगी।
Redmi 7A की स्पेसिफिकेशन
रेडमी 7ए के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इस फोन में बुजुर्ग और बच्चों के लिए अलग से एक मोड दिया गया है। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है।
रेडमी 7ए का कैमरा और कनेक्टिविटी
Redmi 7A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। रेडमी 7ए की बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ आपको 10 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा।
इसके अलावा इस फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ भी मिलेंगे। कीमत की बात करें, तो रेडमी 7ए की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन Gizmochina की लिस्टिंग के मुताबिक रेडमी 7ए की कीमत RMB 599 यानि करीब 6 हजार रुपये हो सकती है।