स्पीलबर्ग, आस्ट्रिया। भारत के जेहान दारूवाला ने आस्ट्रिया में जारी एफआईए फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप के राउंड-3 में एक बार फिर पोडियम फिनिश किया. जेहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया. यह रेस फॉर्मूला-1 आस्ट्रियन ग्रां प्री की सर्पोट रेस का हिस्सा है जिसका आयोजन 4.318 किलोमीटर लम्बी रेडबुल रिंग सर्किट पर हुआ. क्वालीफाइंग में जेहान काफी तेजी से अपना लैप पूरा कर रहे थे लेकिन तभी आयोजकों की तरफ से रेज फ्लैग दिखाया गया और रेस रोक दी गई. जो थोड़ा बहुत समय बचा था, उसमें रेस दोबारा शुरू हुई और फिर जेहान ने 30 रेसरों में चौथा स्थान हासिल किया. उनका लैपटाइम 1.19.934 मिनट रहा.
एफआईए एफ3 में पोडियम हासिल करने का सिलसिला जारी
जेहान की टीम के साथी न्यूजीलैंड के फेरारी समर्थित चालक मार्कस आमर्सट्रांग ने 22 चालकों की बेहद प्रतिस्पर्धी ग्रिड पर पोल पोजीशन हासिल की. रेस-1 जब शुरू हुई तो जेहान ने चौथे स्थान के साथ बेहतरीन शुरुआत की. जेहान ने चौथे कार्नर पर ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन वह एसा नहीं कर सके. उनसे आगे आमर्सट्रांग और ब्रिटिश रेसर मैक्स फिइउट्रेल एक-दूसरे को अच्छी प्रतिस्पर्धा दे रहे थे लेकिन इसी बीच इन दोनों को इस्टोनिया के जुरी विप्स ओवरटेक करने में सफल रहे और इस तरह विप्स ने रेस-1 में विजेता बनने का गौरव हासिल किया. रेस-1 में ओवरटेकिंग काफी मुश्किल थी क्योंकि टाप-5 पोजीशन पर कोई बदलाव नही हुआ था. अंतिम लैप में जेहान ने पोडियम फिनिश की चाह रखते हुए मार्कस को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.
वही रिवर्स ग्रीड रेगुलेशन के कारण जेहान ने रेस-2 की शुरुआत पांचवें स्थान से की. जेहान ने अच्छी शुरुआत की और पहले कार्नर पर आमर्सट्रांग के साथ ही पहुंचे. हालांकि ब्राजीलियाई चालक पेड्रो पिके की कार ठीक उनके आगे घूम गई और पिके की कार से टकराने से बचने के लिए जेहान को दाएं मुड़ना पड़ा. इससे जेहान निराशाजनक तौर पर आठवें स्थान पर खिसक गए. इसके बाद हालांकि जेहान ने तेजी से कई लैप पूरे किए और धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने लगे. वह जल्द ही पहले से पांचवें स्थान पर खिसके लिरिम जेनाल्दी के पीछे आ गए. जेनाल्दी काफी आक्रामक नजर आ रहे थे और जेहान को किसी भी सूरत में आगे नहीं जाने देना चाहते थे. जेहान ने भी हार नहीं मानी और इस जर्मन चालक को पीछे छोड़ते हुए इटली के लियोनाद्रो पुल्चीनी को भी पीछे छोड़ दिया. इसके बाद जेहान ने मैक्स फिइउट्रेल को भी पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की.
हालांकि अंत के कुछ लैप्स के दौरान एक वर्चुअल सेफ्टी कार ने ट्रैक का रुख किया. इस दौरान जेहान ने खुद को मैक्स फिइउट्रेल से बचाए रखा. इस बीच रेस लीडर आमर्सट्रांग को टक्कर मारने के कारण राबर्ट श्वार्टजमैन को पेनाल्टी मिली और जेक ह्जूज रेस जीतने में सफल रहे. इससे जेहान को दूसरे स्थान पर जाने का मौका मिल गया और वह चैम्पियनशिप में अपना अब तक का छठा पोडियम फिनिश पाने में सफल रहे. आस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स वीकेंड में दोनों रेसों में जेहान के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एफआईए एफ3 चैम्पियनशिप टेबल में लीडर रूसी चालक राबर्ट श्वार्टजमैन से आठ अंक पीछे हैं. अगली रेस सिल्वरस्टोन सर्किट पर दो सप्ताहांत में होगी. सिल्वरस्टोन सर्किट ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स का घर है.