टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
मयंक अग्रवाल विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल, आईसीसी ने दी मंजूरी
नई दिल्ली: युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत की विश्व कप की टीम में शामिल कर लिया गया है. कर्नाटक के इस बल्लेबाज को ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किये जाने को आईसीसी ने भी मंजूरी दे दी है. मयंक अग्रवाल को विश्व कप में खेलने का मौका मिला तो यह उनका पहला वनडे मैच भी होगा. इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडरर विजय शंकर पैर के अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी.
चोट बाद में काफी गंभीर हो गई जिससे शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेले थे. जानकारी के अनुसार विजय शंकर को चोट से उबरने में में कम से कम एक हफ्ते और लगेगा. भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके 28 वर्षीय मयंक अग्रवाल ओपनर हैं और उन्होंने वनडे में मौका नहीं मिला है. विजय शंकर की जगह चुने गए मयंक अग्रवाल को अगले दो मैचों में ऋषभ पंत के विफल रहने पर मौका दिया जा सकता है. वही ये भी हो सकता है कि मयंक अग्रवाल से ओपनिंग कराने के साथ केएल राहुल को फिर से नंबर-4 पर मौका दिया जा सकता है.