स्पोर्ट्स

अब इस भारतीय खिलाडी ने किया संन्यास का ऐलान World Cup में मौका नहीं मिलने से थे परेशान…

नई दिल्ली : विश्व कप टीम में भारत क्रिकेट टीम में जगह न मिलने से निराश होकर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को रायडू ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर रिटायरमेंट के बारे में अवगत कराया है. बता दें कि कुछ वक्त पहले जब भारतीय टीम का ऐलान क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए किया गया था, उस वक्त अंबाती रायडू का नाम लिस्ट में नहीं था. जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस को हैरानी हुई थी.

रायडू की जगह इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
रायडू के स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को जगह दी गई थी. जब विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था उस समय विजय शंकर को सेलेक्टर्स ने 3D प्‍लेयर मतलब- बॉलिंग,बैटिंग और फील्डिंग करने में माहिर बताया था.

क्या रहा विजय शंकर का प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि विश्व कप के महामुकाबले में भारत में अब तक जितने भी मैच खेले हैं, उसमें विजय शंकर कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्हें 3 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह सिर्फ 58 रन ही टीम के लिए जोड़ने में कामयाब हुए हैं.

Related Articles

Back to top button