नाटो के हवाई हमले में 9 डॉक्टरों की मौत
काबुल (4 अक्टूबर):अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 9 डॉक्टरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हमला आतंकियों को निशाना बनाकर किया गया था लेकिन इसकी चपेट में एक अस्पताल आ गया।
अफगानिस्तान में नाटो के स्पोकपर्सन कर्नल ब्रायन ट्राइब्स ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमला तालिबान को टारगेट करके किया गया था। लेकिन हॉस्पिटल को नुकसान पहुंचा है। हॉस्पिटल एक चैरिटी ऑर्गनाइजेशन ‘मेडिसिन्स सेंस फ्रंटियर्स’ (एमएसएफ) का है।
बता दें कि अमेरिका कुंडूज शहर को तालिबान के कब्जे से छुड़ाने के लिए लगातार हवाई हमले कर रहा है। एमएसएफ ने बताया कि हमले में हॉस्पिटल एक ही झटके में तबाह हो गया। मारे गए नौ लोग ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ऑर्गनाइजेशन के थे। इसमें मरीज समेत 37 अन्य घायल हुए हैं। ऑर्गनाइजेशन ने कुंडूज के हॉस्पिटल की फोटो भी शेयर की है। डायरेक्टर बार्ट जेनसेन्स ने कहा कि इस हमले से हम सदमे में हैं।