ट्रंप से पहली बार मिलेंगे इमरान खान, जानें कब होगी इन दोनों नेताओं की मुलाकात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस माह अमेरिका का पहला दौरा करने जा रहे हैं। वह अपनी इस यात्रा के दौरान 22 जुलाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। उनकी ट्रंप से यह पहली मुलाकात होगी।
उनका यह दौरा ऐसे समय होने जा रहा है, जब दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे नहीं रह गए हैं। ट्रंप ने यह कहते हुए पाकिस्तान को मिलने वाली सैन्य मदद रद कर दी थी कि उसने आतंकवाद से लड़ाई में कुछ नहीं किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आमंत्रण पर इमरान खान अमेरिका का पहला दौरा करेंगे। दोनों नेताओं की बातचीत का मुख्य एजेंडा द्विपक्षीय संबंधों में ताजगी लाने पर केंद्रित होगा।
बता दें कि इमरान और ट्रंप के बीच बैठक की यह घोषणा ऐसे समय हुई जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे अलगाववादी संगठन बीएलए ने इसे अन्यायपूर्ण कदम बताया है। पाकिस्तान ने 2006 में इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था।