स्पोर्ट्स

पूर्व पाक क्रिकेटर ने लगाए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच पर सनसनीखेज आरोप, क्या फिक्स था मैच ?

इंग्लैंड ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरी टीमों की हार और जीत की उम्मीदों पर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की राह देख रही पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड की जीत से झटका लगा है। विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ियों को इंग्लैंड की जीत पच नहीं रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला फिक्स था। दोनों टीमों ने हर वो कोशिश की जिससे कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएं।

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में लतीफ ने कहा कि ‘जब न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर गए थे तब इयोन मॉर्गन ने आदिल राशिद और जो रूट से गेंदबाजी कराई ताकि हार का अंतर कम हो सके। इसके अलावा इंग्लैंड ने जानकर धीमी बल्लेबाजी की ताकि वे 370 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बनाएं और हार का अंतर कम हो सके।’

पाकिस्तान के पास एक मात्र रास्ता
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे इसके लिए भारत अपने मैच जानबूझकर हार जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज रहे वकार युनूस ने भी इंग्लैंड से भारत की हार पर सवाल उठाए थे और कहा था कि टीम इंडिया ने खेल भावना नहीं दिखाया। पाकिस्तनी फैन और पूर्व खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार को जबरदस्ती हारा हुआ मैच बता रहे हैं।

पाकिस्तान के पास फिलहाल सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए केवल एक मात्र रास्ता बचा हुआ है, जिसके तहत उन्हें हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करनी होगी और मुकाबला 311 या फिर 316 रनों से जीतना होगा। यदि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले लिया तो पाकिस्तान वहीं वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button