नई दिल्ली : इंडोनेशिया में हिंदू परंपराओं और मंदिरों का बहुत महत्व है। इंडोनेशिया में बने हिन्दू मंदिरों की गिनती विश्व के सबसे सुंदर मंदिरों में की जाती है। बाली इंडोनेशिया का एक द्वीप प्रांत है जो कि जावा के पूर्व में स्थित है। बाली में स्थित पुरा तमन सरस्वती मंदिर इंडोनेशिया का सबसे सुंदर और पवित्र मंदिर माना जाता है। इस मंदिर में वैसे तो कई देवी देवताओं की मूर्तियां हैं लेकिन मुख्यतः यह देवी सरस्वती के लिए जाना जाता है।
देवी सरस्वती को हिन्दू धर्म के अनुसार विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी कहा जाता है। पुरा तमन सरस्वती मंदिर के पास एक सुंदर कुंड भी बना है, जो इस मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाता है। पुरा तमन सरस्वती मंदिर में हर रोज संगीत कार्यक्रम होते रहते हैं। इस मंदिर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ लगी रहती है।