20 रुपये का सिक्का जारी करेगी सरकार
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में बजट भाषण में कहा कि एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, दस रुपये और बीस रुपये के सिक्कों की एक नई श्रृंखला जारी की गई है जिन्हें दृष्टिबाधित लोग भी आसानी से पहचान सकते हैं। ये नए सिक्के जनता के प्रयोग के लिए शीध्र ही उपलब्ध हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत सात मार्च को इन सिक्कों की नई श्रृंखला को जारी किया था। पहला मौका होगा जब बाजार में बीस रुपये का सिक्का प्रचलन में आएगा। इस सिक्के का कुल भार 8.54 ग्राम होगा और इसमें 12 कोने होंगे। सिक्के का व्यास 27 मिलीमीटर होगा तथा सिक्के के आउटर रिंग और इनर रिंग 10 रुपये के सिक्के जैसे ही होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि हालिया चुनाव में एक आकर्षक और मजबूत भारत की उम्मीदें लहरा रही थीं और लोगों ने एक ऐसी सरकार को चुना जिसने काम कर के दिखाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपने पहले कार्यकाल में न्यू इंडिया के लिए काम शुरू कर दिया था। अब इन कार्यों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।