नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ चाइनीज मेडिसिन (ताइपेई) के प्रतिनिधिमंडल ने किया सीमैप का दौरा
लखनऊ: नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ चाइनीज मेडिसिन (एनआरआईसीएम), ताइपेई, ताइवान के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ का भ्रमण किया. यह भ्रमण दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत हुआ. सीमैप के निदेशक डॉ. अब्दुल समद ने एनआरआईसीएम, ताइवान के प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान में चल रही शोध तथा अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सीमैप और एनआरआईसीएम, ताइपेई, ताइवान के बीच परस्पर सहयोग एवं सहभागिता की विभिन्न संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होने आशा व्यक्त की कि इस दौरे से भविष्य में आपसी सहभागिता के लिए मार्ग प्रशस्त होगा. डॉ. आलोक कालरा ने सीमैप की उपलब्धियों को प्रतिनिधिमंडल को बताया. प्रोफेसर फैंग रोंग चैंग (निदेशक, एनआरआईसीएम) ने अपनी प्रस्तुति में पारंपरिक प्रणाली, प्राकृतिक उत्पादों, प्रलेखन और डिजिटलीकरण जैसे सहयोग के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान में चल रहे अनुसंधान कार्यों के बारे में अनुभव प्राप्त करने के लिए संस्थान की विभिन्न सुविधाओं (मानव पार्क, इन-विवो परीक्षण सुविधा, प्रदर्शन ब्लॉक, केमिकल इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी, केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन सुविधा, जैविक उपकरण सुविधा और ऊष्मायन केंद्र) का भी भ्रमण किया. इस अवसर पर एनआरआईसीएम की टीम के सदस्य डॉ.चांग चांग चेन, डॉ.यू हुई सैंग तथा डॉ.ली च्वेन लिन तथा सीमैप से डॉ. पीवी अजय कुमार, डॉ. आलोक कालरा, डॉ. एमपी दारोकर आदि उपस्थित थे. डॉ. अनिर्बन पाल ने प्रतिनिधिमंडल का भ्रमण संयोजन किया.