कराची में समाचार चैनल के एंकर और दोस्त की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान में समाचार चैनल ‘बोल’ के एंकर मुरीद अब्बास और उनके दोस्त की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कराची के खयाबन-ए-बुखारी इलाके में मंगलवार की रात व्यक्तिगत झगड़े में उन्हें गोली मारी गई। पाक मीडिया के अनुसार हमलावर ने एंकर को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
हमलावार का नाम आतिफ है। हमलावर को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मरने वाले एंकर की पत्नी जारा अब्बास भी न्यूज एंकर हैं। जारा ने बताया कि हमलावर आतिफ मुरीद अब्बास का बिजनेस पार्टनर था।
डीआईजी (दक्षिण) शरजील खराल ने बताया कि अब्बास के दोस्तों ने उन्हें घटना की सूचना दी। एंकर का किसी व्यक्ति के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था। उन्होंने बताया कि इसी घटना में अब्बास के दोस्त खिजर हयात को भी दो गोलियां लगीं। खिजर को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।