नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने आज कहा कि कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण को लेकर राज्यपाल का जो निर्देश होगा उनकी पार्टी उसका पालन करेगी। श्री गौड़ा ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में उनकी पार्टी के 107 विधायक हैं। राज्य में सत्तारुढ कांग्रेस और जनता दल (एस) के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी स्थिति में विधानयभा में शक्ति परीक्षण को लेकर राज्यपाल का जो निर्देश होगा उनकी पार्टी उसका पालन करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के 105 विधायक निर्वाचित हुए थे और उनकी पार्टी सरकार बनाने में विफल रही थी। जिसके बाद वे विपक्ष में बैठे। इस्तीफ देने वाले कुछ विधायक अगर भाजपा से बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें इसका मौका दिया जाना चाहिए। श्री गौड़ा ने जोरदार शब्दों में कहा कि कर्नाटक में कोई ‘शिकार’ नहीं किया जा रहा है और न ही विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है। कांग्रेस और जनता दल (यू) को किसी पर आरोप लगाने के बजाय अपना अपना घर संभालना चाहिए। कर्नाटक के सिंचाई मंत्री डी के शिवकुमार को मुंबई के एक होटल में इस्तीफा देने वाले विधायकों से मिलने से रोके जाने के बारे में पूछे जाने पर श्री गौड़ा ने कहा कि इस संबंध में होटल प्रबंध से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया।