शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 200 से भी ज्यादा अंकों की बढ़त
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 211.66 अंकों की बढ़त के साथ 38768.70 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 59.50 अंकों की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11558.40 के स्तर पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, वेदांता, यूपीएल औप भारतीय स्टेट बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, आईओसी, भारती इंफ्राटेल और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 122.88 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 38679.92 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 85.10 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11584 के स्तर पर था।
68.30 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बढ़त के बाद 68.30 के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 68.56 प्रति डॉलर के स्तर पर ही बंद हुआ था।
बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को सेंसेक्स 173.78 अंकों की गिरावट के बाद 38557.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के बाद 11498.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103.77 अंकों की गिरावट के साथ 38627.05 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 38 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11517.90 के स्तर पर खुला था।